आज के इस पोस्ट में हमलोग विस्तार से चर्चा करेंगे की True Balance क्या है? और इससे लोन लेने की प्रोसेस क्या है? साथ-ही हम यह भी जानेंगे की इससे कौन-कौन लोन ले सकता है और कितना लोन ले सकता है|
True Balance app review in Hindi में हमलोग True Balance app के बारें में विस्तार से समीक्षा करेंगे की क्या यह app सही में लोन देती है और अगर देती है तो हमें इससे लोन लेने के लिए कौन-कौन सी documents की जरूरत पड़ेगी, और लोन लेने की प्रोसेस को पूरा होने में कितना समय लग सकता है? तो चाहिए आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम इन सारी सवालों का जवाब विस्तार से जानते है|
True Balance क्या है?

True Balance एक मोबाइल एप्लीकेशन है जो वर्तमान समय में लोन provide करने का काम करती थी| साथ-ही आप इस app में पैसा भी कमा सकते हो| इसमें पैसा कमाने के लिए आपको इस app को अपने दोस्तों के साथ साझा करना पड़ता है वही अगर आप इस app की मदद से रिचार्ज या ट्रेन की टिकट बनाते हो तो आपको कुछ रुपया कैशबैक के तौर पर मिलता है जिसका उपयोग आप मोबाइल रिचार्ज और अन्य कामों में कर सकते हो|
True Balance app दो तरह का लोन ऑफर करती है, पहला True Balance cash Loan जिसमे आप अधिकतम 50000 रुपया तक का लोन के लिए अप्लाई कर सकते है वहीँ दूसरा True Balance level up Loan जिसमे आप अधितम 1 लाख तक के लोन तक का अप्लाई कर सकते है|
Cash Loan लेने के लिए आपका क्रेडिट स्कोर कम से कम 650 होने चाहिए वही level up लोन के लिए क्रेडिट स्कोर का कोई भी बाधा नहीं है| आपबिना क्रेडिट स्कोर के भी level up लोन के लिए अप्लाई कर सकते है|
True Balance cash Loan क्या है?
यह ट्रू बैलेंस के द्वारा ऑफर किया गया लोन का एक प्रकार है| जिसमे यह कंपनी आपको बिना किसी पेपरवर्क के 50000 रूपये तक का लोन provide करती है लेकिन इस लोन के लिए eligible होने के लिए आपका क्रेडिट स्कोर का 650 से ज्यादा होना महत्वपूर्ण है अन्यथा आप इस लोन के लिए अप्लाई नहीं कर सकते है| साथ-ही यह लोन अभी सभी क्षेत्रों में provide नहीं किया जा रहा है| अगर आप मेट्रो सिटी में रहते है तो आप इस लोन के लिए अप्लाई कर सकते है|
True Balance level up Loan क्या है?
True Balance के द्वारा ऑफर किये गए इस लोन में 1 लाख तक के लोन का अप्लाई किया जा सकता है लेकिन आप अपने लेवल के अनुसार ही अप्लाई कर सकते है अगर आपका लेवल 1 है तो आप सिर्फ 3000 रुपया तक के लोन के लिए अप्लाई कर सकते है| इसमें लेवल बढाने के लिए आपको इस की मदद से मोबाइल रिचार्ज या इस app को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना पड़ता है| जैसे-जैसे आपकी लेवल बढ़ेगी आप लोन लेने का अमाउंट भी बढ़ेगा| यह लोन बिना क्रेडिट स्कोर के भी दिया जाता है मतलब कोई भी व्यक्ति इस लोन के लिए अप्लाई कर सकता है|
True Balance का परिचय

यह app भारत में अक्टूबर 2014 में लांच किया गया था| पहले इस app में सिर्फ रिचार्ज करने की सुविधा थी| जब यह app आया था तब इसमें हजारों लोगों ने रेफ़र करके हजारों रुपया कमाया था, लेकिन इसमें कमाया गया रुपया से सिर्फ रिचार्ज ही किया जाता था| बाद में इस app में बदलाव लाया गया और इसमें रिचार्ज के साथ-साथ अब लोन लेने की भी सुविधा उपलब्ध करायी गयी| वर्तमान समय में बहुत सारें लोग इससे लोन लेकर मुसीबत के समय जरूरतों को पूरा करती है|
True Balance से रिचार्ज कैसे करें
इस app में आप प्रीपेड और पोस्टपेड, DTH, इलेक्ट्रिसिटी, वाटर और भी कई रिचार्ज कर सकते है| रिचार्ज करने के लिए आप नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करें
- सबसे पहले true balance app को ओपन करें
- अब आपको दाए तरफ निचे more का आप्शन मिलेगा उसे क्लिक करे
- अब आपको यहाँ प्रीपेड, पोस्टपेड, DTH और सभी रेचागे का आप्शन मिल जायेगा
- आप जो भी रिचार्ज करना चाहते है उसे क्लिक करे
- और अपना प्लान चुन कर रिचार्ज कर सकते है
True balance app किसको लोन देती है?
यह app उन सबको लोन देती है जो इसकी क्राइटेरिया को पूरा करती है| जैसे आपका क्रेडिट स्कोर कम से कम 650 तो होना ही चाहिए| और साथ ही आपका क्षेत्र में इसका सर्विस भी होना चाहिए| अगर आप इनदोनो क्राइटेरिया को फॉलो करते है तो आप इसमें लोन का अप्लाई कर सकते है और आपका लोन भी आसानी से approved हो जायेगा|
True balance app लोन में कितना ब्याज लगता है?
इस app में अगर आप लोन लेते है तो आपको 16% का सालाना ब्याज चुकाना पड़ता है| लेकिन आपको इसमें लोन 1 साल से पहले ही चुकाना पड़ता है| लोन अप्लाई करने के समय ही आपको ब्याज बता दिया जाता है
True balance app में कितने दिन में लोन approved हो जाता है?
इस app में अगर आप लोन के लिए अप्लाई करते हो तो आपके अप्लाई के 7 दिन के अंदर ही आपको कॉल या मेसेज के द्वारा इन्फॉर्म कर दिया जाता है की आपका एप्लीकेशन accept हुआ या रिजेक्ट| आप इसके app में भी अपनी एप्लीकेशन की स्टेटस को चेक कर सकते है|
अंतिम शब्द
आज के इस पोस्ट में हमलोग true balance app क्या है? के बारें में जाने, उम्मीद है की आपको इस पोस्ट में true balance app से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त हो चुकी होगी| अगर अब भी आपके मन में इस app से जुड़े कोई सवाल है तो हमे कमेंट करके पूछना न भूले|
Read Also
Post Office RD Account: 1000 रूपये प्रतिमाह के जमा पर पायें लाखों का रिटर्न्स, जाने विस्तार से
TVS X Electric: शानदार फीचर वाली यह इलेक्ट्रिक स्कूटर बनने वाली है आपकी पहली पसंद
10000 रूपये के मासिक इन्वेस्टमेंट पर आप पा सकते है लाखों का पेंशन, जाने विस्तार से