Yes Bank Share Price Target 2023, 2025, 2030, 2035, 2040 जबरदस्त कमाई

Yes Bank Share Price Target 2023, 2025, 2030, 2035, 2040: बैंकिंग के क्षेत्र में यस बैंक का नाम काफी लोकप्रिय है बीच में यस बैंक के हालात काफी डगमगा गए थे। जिसकी वजह से शेयर की कीमतों में भी काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला लेकिन वर्तमान समय में यस बैंक काफी अच्छी पोजीशन पर है। 

साल 2019 में यस बैंक के शेयर की कीमतों में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली थी। क्योंकि कुछ साल पहले यस बैंक के शेयर ₹400 के आसपास थे। लेकिन साल 2019 के बाद इतनी गिरावट यस बैंक के शेयर में आई कि वर्तमान में यस बैंक के शेयर सिर्फ ₹12.90 पैसे पर पहुंच चुके हैं। Yes Bank Share Price Target 2023, 2025, 2030, 2035, 2040 के बारे में आज के इस आर्टिकल में हम आपको जानकारी देने का प्रयास करेंगे। 

Yes Bank Share Price Target

Yes Bank Market Value 

यस बैंक के शेयर बाजार में लोगों के द्वारा खरीदे जा रहे हैं। लेकिन यस बैंक के तीसरे क्वार्टर के अनुसार साल 2021 के दिसंबर के अंतिम सप्ताह में एक रिपोर्ट दर्ज हुई, उस रिपोर्ट के अनुसार यस बैंक का साल 2021 में करीब 80% रेवेन्यू में बढ़ोतरी दर्ज हुई है। 80% बढ़ोतरी के साथ 265.46 करोड रुपए का नेट प्रॉफिट यस बैंक के द्वारा कमाया गया। जिसकी वजह से शेयर की कीमत में भी काफी बढ़ोतरी हुई है। 

YearFirst TargetSecond Target
Yes Bank Share Price Target 202317.7019.20
Yes Bank Share Price Target 202598100.36
Yes Bank Share Price Target 2030230310.30
Yes Bank Share Price Target 2035430512
Yes Bank Share Price Target 2040880960

Yes Bank Share Price Target 2023 

यस बैंक के शेयर की कीमत के बारे में यदि बात की जाए तो जोरदार गिरावट के बाद वर्तमान में यस बैंक के शेयर की कीमत 12.90 रुपए के आसपास दर्ज हुई है। कुछ साल पहले यस बैंक के शेयर की कीमत ₹400 के आसपास थी लेकिन साल 2021 के अनुसार 14 रुपया यस बैंक के शेयर की कीमत हो चुकी थी। वर्तमान में यह कीमत ₹12.90 के आसपास पहुंच चुके हैं। 

इस आधार पर यस बैंक के 2023 के पहले टारगेट की बात की जाए, तो यस बैंक के शेयर का पहला टारगेट 17.70 रुपए तक पहुंच जाने की संभावना बताई जा रही है। वहीं 2023  का दूसरा शेयर प्राइस टारगेट 19.20 रुपए तक पहुंच जाने की संभावना जताई जा रही है। 

Yes Bank Share Price Target 2025

जिस प्रकार से यस बैंक के मैनेजमेंट सिस्टम में कई प्रकार के बदलाव किए गए। उसके बाद यस बैंक के मिनिस्टर प्रशांत कुमार ने यस बैंक के मैनेजमेंट को कॉरपोरेट करके धीरे-धीरे आगे बढ़ाने का प्रयास किया। तब से यस बैंक की लोकप्रियता काफी बड़ा शुरू हुई है और इसी आधार पर यस बैंक के सीईओ और एमडी के माध्यम से यस बैंक के जरिए जो ग्राहकों को लोन की सुविधा मिल रही है। बिल्कुल कम ब्याज दर के साथ बेहतरीन लोन वाइकल नोन प्रॉपर्टी लोन दिया जा रहा है। 

उस आधार पर साल 2025 तक यस बैंक के शेयर की कीमत में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिलने वाली है। Yes Bank Share Price Target 2025 के बारे में बात की जाए तो इसका पहला टारगेट ₹98 के आसपास देखने को मिलेगा।  और 2025 का दूसरा टारगेट ₹100.36 के आसपास देखने को मिलेगा

Yes Bank Share Price Target 2030

धीरे-धीरे यस बैंक के शेयर में ग्रोथ होना जाहिर बात बताई जा रही है। यस बैंक की कीमत में साल 2025 के मुकाबले साल 2030 तक शेयर की कीमत में लगभग दुगुनी ग्रोथ देखने को मिलने वाली है। यस बैंक के द्वारा एनपीएस रिकवरी के माध्यम से यस बैंक के जितने भी डिफॉल्टर कस्टमर है। उनके पैसों को साल 2030 तक पूरी तरह से वसूला जाएगा।  

इसका सीधा सीधा प्रभाव यस बैंक के शेयर प्राइस पर पड़ने वाला है।  2030 का पहला टारगेट देखा जाए, तो यस बैंक के शेयर की प्राइस का पहला टारगेट ₹230 तक देखने को मिल सकता है और 2030 का दूसरा टारगेट 310.30 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

Yes Bank Share Price Target 2035

आने वाले समय में ऐसा बताया जा रहा है। कई शेयर मार्केट के स्पेशलिस्ट के द्वारा भी इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है, कि आने वाले समय में यस बैंक जो दुनिया का काफी लोकप्रिय बैंक बन जाएगा। यस बैंक के माध्यम से जो लोन के नए-नए ऑफर प्रोवाइड कराए जा रहे हैं। 

उनके अनुसार यस बैंक के शेयर की कीमत साल 2035 तक जबरदस्त ग्रोथ करने वाली है। साल 2035 तक यदि कोई व्यक्ति आज यस बैंक के शेयर खरीदकर होल्ड करके रखता है, तो साल 2035 में उस व्यक्ति को यस बैंक के शेयर से इतना मुनाफा हाथ लगने वाला है। जिसकी उसने कभी कल्पना ही नहीं की होगी। 

Yes Bank Share Price Target 2035 का पहला टारगेट 430 रुपय देखने को मिल सकता है और 2035 का दूसरे टारगेट ₹512 तक देखने को मिल सकता है। 

Yes Bank Share Price Target 2040

जिस प्रकार से दिन प्रतिदिन यस बैंक के शेयर की कीमत को बढ़ने का अंदाजा लगाया जा रहा है। उसी प्रकार से यस बैंक के रेवेन्यू और कमाई में भी बढ़ोतरी का अंदाजा लगाया जा रहा है। क्योंकि शेयर प्राइस हमेशा कंपनी के ग्रोथ और कंपनी के रेवेन्यू में बढ़ोतरी पर ही निर्भर करता है। जिस प्रकार से कंपनी का रेवेन्यू बढ़ता है और कंपनी की कमाई बढ़ती है। 

उसी प्रकार से किसी भी कंपनी के शेयर की कीमत में बढ़ोतरी होती है। यस बैंक के शेयर की कीमत साल 2040 तक आज से कई गुना अधिक होने वाली है। 2040 का पहला टारगेट लगभग ₹880 देखने को मिल सकता है और यस बैंक का दूसरा टारगेट 960 रुपय देखने को मिल सकता है। 

निष्कर्ष

देशभर में बहुत सारी कंपनियां मौजूद है, जो अपने शेयर बाजार में लॉन्च करती है और उन शेयर को देश के लोगों द्वारा खरीदा जाता है। यस बैंक जो बैंकिंग के क्षेत्र में एक जाना माना बैंक है। लेकिन साल 2019 में यस बैंक के शेयर की कीमत में बहुत ज्यादा गिरावट दर्ज हुई थी। परंतु बाद में साल 2021 में यस बैंक के द्वारा अच्छा खासा प्रॉफिट भी कमाया गया। जिसके चलते यस बैंक के शेयर की कीमत में थोड़ी-बहुत बढ़ोतरी भी हासिल हुई है। आज के आर्टिकल में हमने आपको Yes Bank Share Price Target 2023, 2025, 2030, 2035, 2040 के बारे में डिटेल में जानकारी दी है। हमें उम्मीद है, कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित हुई होगी। 

Related Post-